Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, April 12

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Ads

Girl in a jacket

18 सैंपल मिले पॉजिटिव, 07 डिस्चार्ज, 04 मरीज भर्ती और एक की मौत, देखे एम्स रायपुर की प्रेस विज्ञप्ति

रायपुर, 22 जून, 2020 । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने 07 रोगियों को छुट्टी दे दी है और पिछले 24 घंटों के दौरान 04 नए COVID-19 सकारात्मक रोगियों को भर्ती किया है।

एम्स रायपुर के निदेशक प्रो डॉ नितिन एम नागरकर ने बताया कि वर्तमान में वार्ड में 144 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें 22 गर्भवती महिलाएं, 45 बाल रोगी और एम्स में 08 आईसीयू मरीज शामिल हैं। 

माइक्रोबायोलॉजी विभाग में वीआरडी लैब ने 22 जून, 2020 तक 51,540 नमूनों का परीक्षण किया है। लैब प्रतिदिन औसतन 800 से 1000 नमूनों का परीक्षण कर रही है।

पिछले 24 घंटों में एम्स रायपुर में COVID ​​-19 के कारण एक मौत हुई। राजनांदगांव के एक 92 वर्षीय पुरुष रोगी को 21.06.2020 को भर्ती कराया गया था, जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव से AIIMS रायपुर में भेजा गया था, जिसमें लूज मोशन, बुखार और सांस की तकलीफ की शिकायत थी। उनकी COVID-19 रिपोर्ट 21.06.2020 को सकारात्मक आई और उसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया तमाम पुनर्जीवन प्रयासों के बावजूद, उनकी स्थिति और अधिक बिगड़ती चली गई और उन्होंने 22.06.2020 को सुबह 9.45 बजे तीव्र जठरांत्र शोथ के साथ वृद्धावस्था के कारण दम तोड़ दिया, निमोनिया COVID-19 पॉजिटिव के साथ श्वसन विफलता के साथ। ज्ञात हो कि इसकी पुष्टि आज के कोरोना रिपोर्ट में भी की गई है। 


प्रो नागरकर ने कहा वीआरडी लैब के अनुसार, 22.06.2020 को शाम 7.00 बजे तक 18 नमूने सकारात्मक पाए गए। इनमें राजनांदगांव 15 और रायपुर 03 शामिल हैं। 

Source -


No comments

Girl in a jacket

The Story of 100 Years | हर 100 साल की महामारी

देखिये सूर्यवंशी मूवी का ट्रेलर

देखिये सस्पेंस और हॉरर से भरपूर बुलबुल मूवी का ट्रेलर

18 सैंपल मिले पॉजिटिव, 07 डिस्चार्ज, 04 मरीज भर्ती और एक की ...

22 जून कोरोना रिपोर्ट / आज 46 मरीजों की पुष्टि की गई जबकि 66...

जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी सहित 5 लोगों की मौ...

रायपुर में रविवार को मिले 17 पॉज़िटिव में 10 रूस से लौटे छात...

डोंगरगांव विधायक समेत राजनांदगांव में मिले 15 कोरोना संक्रमि...

25 वर्षीय महिला नक्सली गिरफ्तार, सहायक आरक्षक के हत्या में थ...

21 जून कोरोना रिपोर्ट / आज फिर बड़ी संख्या में मिले संक्रमित...